समस्तीपुर मंडल में "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025" का आयोजन जन सहभागिता से रेल परिसर को सुंदर बनाने का अभियान इसी कड़ी में आज मनाया...
समस्तीपुर मंडल में "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025" का आयोजन
जन सहभागिता से रेल परिसर को सुंदर बनाने का अभियान
इसी कड़ी में आज मनाया गया "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" अभियान
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: रेल मंडल में अक्टूबर 2025 तक "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025" का आयोजन किया जा रहा है।
इस पखवाड़े का उद्देश्य रेल परिसर, स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों तथा यात्री सुविधाओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने के साथ-साथ आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान के दौरान सभी कार्यालयों में श्रमदान अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में भी "जन सहभगिता से रेल परिसर को सुंदर बनाने का यह श्रमदान अभियान" चला जिसमें काफी लोगों ने भागीदारी की और परिसर को साफ सुथरा बनाने में अपना श्रमदान किया।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 02 ऑक्टुबर, 2025 तक चलेगा जिसके तहत कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं