बिहार पुलिस के सराहनीय कार्य तीन बेटी को बिकने से बचाया तीनों लड़कियों को बाहला फुसलाकर नेपाल में बेचने की थी योजना, बेचने पूर्व ही पुलिस ने ...
बिहार पुलिस के सराहनीय कार्य तीन बेटी को बिकने से बचाया
तीनों लड़कियों को बाहला फुसलाकर नेपाल में बेचने की थी योजना, बेचने पूर्व ही पुलिस ने बरामद किया
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: अंगार घाट थाना क्षेत्र के जकरिया असाधर वार्ड नं0-06 थाना अंगार घाट जिला समस्तीपुर से स्कूल जाने के कम में 03 लडकियों (जो कि दो बालिग एवं एक नाबालिग) को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बहला-फुसलाकर गलत नियत से अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में वादिनी मनोहर देवी पति रामचन्द्र दास सा०-डडिया असाघर वार्ड नं0-06 थाना- अंगारघाट जिला समस्तीपुर से प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध अंगारघाट थाना कांड सं0-109/25 दि०-12.09.25 सारा-137(2)/87/96 बी०एन०एस०-2023 के अन्तर्गत अपहरण के मामले में कांड दर्ज किया गया है।
इस कांड के गंभीरता को देखते हुये तीनो अपहृताओं के बरामदगी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के द्वारा श्री विवेक कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। विशेष अनुसंधान दल के सदस्यों के द्वारा सूक्ष्मतापूर्वक / टेकनिकल अनुसंधान के आधार पर इस कांड कि तीनो अपहृताओं को पूर्णियों पुलिस के सहयोग से सफलता पूर्वक बरामद कर लिया गया है तथा इस कांड में संलिप्त 02 (दो) अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी
01. अप्रा०अमि० नीरज कुमार पासवान उम्र 32 वर्ष पिता दयानन्द पासवान स्थाई पता-रजनी बाग बमनसामा थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा वर्तमान पता डॉ० दिलीप कुमार पता आदर्श नगर कॉलोनी वार्ड नं0-42 कप्तानपाड़ा, खुशकीबाग, पूर्णियों।
02. अप्राथ० अभि० अमित कुमार उम्र 23 वर्ष पिता-अकबर खलीफा महल्ला-शाएवा सिनेमा हॉल के उत्तर खुशीबाद, मुल्लापाडा कप्तानपाडा पूर्णिया इस्ट खुरिकबाग थाना सदर जिला-पूर्णियों।
बरामदगीः-
01. 01 (एक) मोबाइल.
कोई टिप्पणी नहीं