नशा मुक्त युवा समिट का बाईपास रोड स्थित पी डब्ल्यू पाठशाला में किया गया आयोजन रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुर: ब्रह्माकुमारी ईश्वर...
नशा मुक्त युवा समिट का बाईपास रोड स्थित पी डब्ल्यू पाठशाला में किया गया आयोजन
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा समिट का आयोजन बाईपास रोड स्थित पी डब्ल्यू पाठशाला में किया गया।
भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह मनाने के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा छात्र-छात्राओं को नशे के बारे में जागरूक किया गया एवं नशा मुक्ति तथा स्वदेशी के उपयोग हेतु संकल्प करवाया गया।
बीके तरुण ने इस विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन हमारी विवेक शक्ति को क्षीण करता है, हमारी एकाग्रता व स्मरण शक्ति पर भी बुरा प्रभाव डालता है। स्वयं को संगदोष से बचाकर दृढ़ इच्छाशक्ति को अपना कर हम नशे से सदैव दूर रह सकते हैं। शुद्ध विचारों की शान में रह कर हम स्वयं को सदा ख़ुश रख सकते हैं और नशे को समाज और राष्ट्र से दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
बीके सविता बहन ने बहुत कम समय में मेडिटेशन का अभ्यास कराकर सभी को अंतर्जगत की यात्रा करायी और गहन शांति का अनुभव कराया।
संस्थान के चेयरमैन कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और युवा यदि जाग जाए तो हमारा राष्ट्र अपने गौरवशाली अतीत को आधुनिकता के साथ समाविष्ट कर सारे विश्व के लिए प्रेरणा का केंद्र बन जाएगा। उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्थान के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
गौरव अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की।
युवा छात्र-छात्राओं ने बार-बार आकर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम करने का अनुरोध किया।
कोई टिप्पणी नहीं