Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

सांसद शाम्भवी चौधरी ने 8 नए पुलों का उद्घाटन किया

सांसद शाम्भवी चौधरी ने 8 नए पुलों का उद्घाटन किया  करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) फेज–III के अंतर्गत बने उच्च स्तर...

सांसद शाम्भवी चौधरी ने 8 नए पुलों का उद्घाटन किया 

करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) फेज–III के अंतर्गत बने उच्च स्तरीय पुलों का लोकार्पण 

जनता से संवाद कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: लोकसभा क्षेत्र में विकास की राजनीति को ज़मीन पर उतारते हुए स्थानीय सांसद शाम्भवी चौधरी के नेतृत्व में कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) फेज–III के अंतर्गत कई उच्च स्तरीय पुलों का कार्यारम्भ एवं उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम समस्तीपुर के ग्रामीण अंचलों को हर मौसम में सुरक्षित, मजबूत व स्थायी सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि “समस्तीपुर की जनता ने मुझे विकास के लिए चुना है, मेरी राजनीति का केंद्र बिंदु सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता की सुविधा है। पुल नहीं होने से जो गांव बरसात में कट जाते थे, आज वही गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। यह सिर्फ़ पुलों का निर्माण नहीं, बल्कि सम्मान, आर्थिक मजबूती और सुरक्षित भविष्य की नींव है।”

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समस्तीपुर लोकसभा में काग़ज़ी योजनाओं की नहीं, ज़मीनी विकास की राजनीति होगी व केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा। 

प्रखंड क्षेत्र में निम्न पुलों का कार्यारम्भ (भूमिपूजन):

T05 कलौजर–शर्दीमल–मदनपुर–बरगामा–सैदपुर हाट पथ में CH3+820 पर उच्च स्तरीय पुल।

लदौरा चौक–चकमेहसी–गंगौरा पथ में CH10+700 पर उच्च स्तरीय पुल।

T05 कलौजर–शर्दीमल–मदनपुर–बरगामा–सैदपुर हाट पथ में CH4+150 पर उच्च स्तरीय पुल।

लदौरा चौक–चकमेहसी–गंगौरा पथ में CH9+210 पर उच्च स्तरीय पुल।

प्रखंड क्षेत्र में निम्न पुलों का उद्घाटन:

लदौरा चौक–चकमेहसी–गंगौरा पथ में CH9+515 पर उच्च स्तरीय पुल।

T05 कलौजर–शर्दीमल–मदनपुर–बरगामा–सैदपुर हाट पथ में CH1+940 पर उच्च स्तरीय पुल।

T05 कलौजर–शर्दीमल–मदनपुर–बरगामा–सैदपुर हाट पथ में CH1+220 पर उच्च स्तरीय पुल।

T05 कलौजर–शर्दीमल–मदनपुर–बरगामा–सैदपुर हाट पथ में CH2+415 पर उच्च स्तरीय पुल।

इन पुलों के निर्माण से किसानों को मंडी तक पहुंच, छात्रों को शिक्षा संस्थानों तक सुगम आवागमन, मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं तक त्वरित पहुंच और स्थानीय व्यापार को नई गति मिलेगी। वर्षों से उपेक्षित गांव अब विकास की मुख्य धारा से सीधे जुड़ेंगे।

कार्यक्रम में जगह जगह पर NDA के सभी दलों के नेता, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार, अंचलाधिकारी शशि रंजन व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जनता ने सांसद के विकासोन्मुखी नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए इसे “विकास की गारंटी” बताया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close