Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

अलाव ही ठंड में लोगों व मवेशियों के जीने का सहारा

अलाव ही ठंड में लोगों व मवेशियों के जीने का सहारा रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों ठंड ...

अलाव ही ठंड में लोगों व मवेशियों के जीने का सहारा

रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़ जाने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, खासकर मवेशियों के लिए ठंड अभिशाप बना हुआ है। लोगों ने बताया कि बीते 4 दिनों से काफी ठंड बढ़ गई है। एक अलाव के अलावा दूसरी कोई व्यवस्था ठंड से बचने को लेकर नहीं है। प्रशासन की ओर से इतने ठंड बढ़ जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की चौक चौराहा से लेकर अन्य मुख्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। कल्याणपुर चौक के मोटरसाइकिल मिस्त्री मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि दिनभर हम लोग अलाव खरीद कर जलते हैं जीवन की रक्षा कर रहे हैं इसी अलाव में अगल-बगल के कई युवा भी शामिल हो जाते हैं। गांव घरों में लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ठंड की कहर में ढेर सारे गरीब बुढ़वा के पास बदन ढकने के लिए कपड़ा है कंबल। गांव घरों में भी अलाव का काफी अआभाव है। लोगों ने अभिलंब प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अलाव की व्यवस्था करने की मांग जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close