समस्तीपुर सहित संपूर्ण बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है- शाहीन रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद। समस्तीपुर: जिले में ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव क...
समस्तीपुर सहित संपूर्ण बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है- शाहीन
रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: जिले में ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा कर विद्यालयों को फिलहाल 01 सप्ताह के लिए बंद करने की मांग पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने कहा है कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट और घना कोहरा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है। छोटे बच्चों के लिए सुबह जल्दी या देर शाम स्कूल जाना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिससे बीमार पड़ने का खतरा रहता है। अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। खासकर छोटे बच्चों की तबीयत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इसी वजह से एक सप्ताह का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए ताकि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अविलंब अलाव की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग प्रशासन से की है ताकि गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों को ठंड से निजात मिल सके ।



कोई टिप्पणी नहीं