Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

बिहार के मुकेश बने लद्दाख के डीजीपी, गांव में खुशी का माहौल

बिहार के मुकेश बने लद्दाख के डीजीपी, गांव में खुशी का माहौल रिपोर्ट: अरविंद कुमार। बेगूसराय: जिले के मंझौल गांव के रहने वाले मुकेश सिंह को ...

बिहार के मुकेश बने लद्दाख के डीजीपी, गांव में खुशी का माहौल


रिपोर्ट: अरविंद कुमार।


बेगूसराय: जिले के मंझौल गांव के रहने वाले मुकेश सिंह को केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख का नया डीजीपी बनाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में खुशी का माहौल है। लोगों ने उनके डीजीपी बनने पर खुशी जताई है और इसे बिहार और झारखंड क्षेत्र के मैरिट की उपलब्धि बताया है।


मंझौल गांव के बृजनारायण टोला निवासी उपेन्द्र प्रसाद सिंह के बेटे मुकेश सिंह बचपन से ही अच्छे छात्र रहे। उनकी शिक्षा दीक्षा झारखंड के बोकारो में हुई थी। उनके इंजीनियर पिता बोकारो स्टील प्लांट में एजीएम के पद पर कार्यरत रहे थे। मुकेश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बोकारो में हुई।


यूपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े जहां से उन्होंने दसवीं तक की शिक्षा ली। इसके बाद दिल्ली आरके पुरम से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर वे आईआईटी की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल रहे। उन्होंने दिल्ली आईआईटी से उत्तीर्ण होकर बोकारो स्टील प्लांट में प्रथम नौकरी ज्वाइन किया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े।


जहां से उन्हें जम्मू-कश्मीर कैडर मिला। उनकी प्रथम शिक्षक पूंछ जिले के मेंढर एएसपी के तौर पर हुआ। वे जम्मू-कश्मीर के रियासी, पुलवामा, जम्मू आदि जिलों में बतौर एसपी नियुक्त हुए। इनकी प्रतिनियुक्ति एनएचआरसी और एनआईए में भी हुई। फिर इनकी प्रोन्नति डीआईजी में हुई।


आईटीबीपी हेडक्वार्टर में एडीजीपी के पद पर कार्यरत थे 


मुकेश सिंह जम्मू श्रीनगर आदि सेक्टर में डीआईजी और एडीजीपी के पद पर रहे। इन्होंने आईटीबीपी में आईजी और एडीजीपी का पदभार भी ग्रहण किया और विभिन्न जगह इनकी पोस्टिंग हुई। मुकेश सिंह वर्तमान में दिल्ली स्थित आईटीबीपी हेडक्वार्टर में एडीजीपी के पद पर कार्यरत थे।


जहां से प्रोन्नत कर इन्हें केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख का डीजीपी बनाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही खुशी का माहौल है। मंझौल के भाजपा नेता शालिग्राम सिंह, पूर्व मुखिया शारदानंद सिंह, वरिष्ठ लेखक पत्रकार महेश भारती, अधिवक्ता अजय कुमार व डॉ. राहुल कुमार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close