खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की बैठक सम्पन्न, समस्याओं के निदान को लेकर चर्चा जिला कृषि पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक से पत्र के माध्यम से रखी मां...
खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की बैठक सम्पन्न, समस्याओं के निदान को लेकर चर्चा
जिला कृषि पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक से पत्र के माध्यम से रखी मांग
रिपोर्ट: ठाकुर वरूण कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में खाद बीज उर्वरक विक्रेता संघ की एक दिवसीय बैठक हुई। इसमें कल्याणपुर के खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेता उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि थोक उर्वरक विक्रेता खुदरा उर्वरक विक्रेता को उचित मूल्य पर उर्वरक मुहैया नहीं करते हैं। इससे व्यापार चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण व्यापार चलना मुश्किल हो गया है। इसके निराकरण को लेकर सभी ने अपने सुझाव रखे।
इसके परिणाम स्वरूप प्रथम चरण में इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक को पत्र के माध्यम से मांग रखी जाएगी। वहीं उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध करायी जाए अन्यथा सभी दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने किया। मौके पर चंद्रप्रकाश गुड्डू, कोषाध्यक्ष राजन कुमार, विनोद कुमार सिंह, मनीष कुमार, रमन कुमार, शंकर देव, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, मनजीत कुमार आदि थे।



कोई टिप्पणी नहीं