ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी तरीके से सिखाया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम का सबक बिना हेलमेट वालों का फूलों से किया गया स्वागत, स्वागत अधिकारी ...
ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी तरीके से सिखाया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम का सबक
बिना हेलमेट वालों का फूलों से किया गया स्वागत, स्वागत अधिकारी बोले अगली बार कटेगा चालान
ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर मनाया जा रहा है 'सड़क सुरक्षा सप्ताह'
रिपोर्ट: ठाकुर वरूण कुमार।
समस्तीपुर: जिले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इस बार अभियान की थीम है 'रोको, टोको, जागरूक करो'। इसके तहत जिले के परिवहन विभाग ने परंपरागत चालान की जगह एक अनोखा तरीका अपनाया है। नरम कार्रवाई के रास्ते पर चलते हुए बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी चलाने वालों को चालान काटने के बजाय गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया है।
चालान की जगह थमाए जा रहे गुलाब के फूल
'रोको, टोको, जागरूक करो' अभियान के तहत शहर के मोहनपुर पुल के पास चलाए गए इस विशेष अभियान में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी हाथों में चालान मशीन की जगह गुलाब लिए नजर आए। जैसे ही बिना हेलमेट या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों पर नजर पड़ी, उन्हें रोका गया। पहले उन्हें जीवन की अहमियत और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया, फिर चालान की जगह गुलाब का फूल थमाकर नियमों का पालन करने की अपील की गई।
वहीं अधिकारियों ने लोगों को बताया कि ठंड के मौसम में कोहरे और कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में हेलमेट पहनना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना कई गुणा जरूरी हो जाता है। दुर्घटना की स्थिति में सिर पर गंभीर चोट लगने और जान जाने का जोखिम बढ़ जाता है।
अभियान के दौरान कई तरह के मामले सामने आए। कहीं कोई सरपंच बिना हेलमेट नजर आया तो कहीं कोई अपनी नानी को बाइक पर बैठाकर चल रहा था, तो कहीं ट्रिपल सवारी करते लोग पकड़े गए। सभी को नियमों की जानकारी दी गई और सख्त चेतावनी भी दी गई कि अगली बार नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं