DM का निर्देश: बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए 7 जनवरी तक स्कूलें रहेगी बंद रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद। समस्तीपुर: जिला अंतर्गत बढ़ते हुए ठ...
DM का निर्देश: बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए 7 जनवरी तक स्कूलें रहेगी बंद
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए DM ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में वर्ग 8वीं तक के लिये शैक्षणिक गतिविधियों पर लगायी रोक, 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना हैं।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री०-स्कूल एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षा 01 से 08 के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूँ। विद्यालय प्रबंधन को पत्रांक द्वारा निदेश दिया गया है कि वे उल्लेखित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। वहीं प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
उपर्युक्त आदेश समस्तीपुर जिले में दिनांक- 05.01.2026 से लागू होगा एवं दिनांक- 07.01.2026 तक प्रभावी रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं