रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद। बिहार के समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर, हरिहरपुर खेढ़ी में...
रिपोर्ट- ए. एन. प्रसाद।
बिहार के समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर, हरिहरपुर खेढ़ी में चल रहे तीन दिवसीय महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को अष्ठयाम यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित सत्यनारायण मिश्र "सत्य" के द्वारा किया गया, हवन आहुति श्री विष्णु पद मंदिर निर्माता यजमान रामानंद झा के द्वारा किया गया, साथ में अन्य सुयोग्य पंडितों द्वारा पूजा, पाठ, हवन, अधिवास का कार्य पंडित सुनील शास्त्री, पंडित रतिकांत झा, पंडित मणिकांत मिश्र, पंडित नित्यानंद मिश्रा, पंडित विनय कुमार चौधरी एवं रामकृष्ण मिश्रा द्वारा पूर्ण करवाया गया। अष्टयाम यज्ञ का नाम संकीर्तन "हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे! हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे!!" है, जिसके गुणगान से पूरा माहौल भक्तिमय है।
ज्ञात हो की आगामी 22 फरबरी 2024 को इसी परिसर में विष्णु पद मंदिर का लोकार्पण एवं विष्णु पद मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की अचल प्रतिमा का स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है, आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर आज स्थानीय सरपंच विजय कुमार ठाकुर, उप सरपंच शिव शंकर महतो, उप मुखिया आरती देवी,प्रेम कुमार झा,नवीन कुमार झा,अमरेंद्र कुमार झा,ब्रजकिशोर चौधरी,रौशन कुमार चौधरी बबलू,ललित कुमार सहनी, यशवंत कुमार चौधरी बादशाह आदि जुटे रहे।गया जिला के बाद बिहार में दूसरे स्थान पर श्री विष्णु पद मंदिर बनकर हुआ तैयार, कल 22 फरवरी को श्री विष्णु पद मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की अचल प्रतिमा की होगी स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर।
कोई टिप्पणी नहीं