लोकसभा चुनाव 2024: समस्तीपुर में प्रधानमंत्री के संकल्पित ऐजेंडा लोकसभा में मजबूती प्रदान करने का अवसर मिला है "अबकी बार, बेरा पार...
लोकसभा चुनाव 2024: समस्तीपुर में प्रधानमंत्री के संकल्पित ऐजेंडा लोकसभा में मजबूती प्रदान करने का अवसर मिला है
रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।
समस्तीपुर: लोकसभा में आदरणीय प्रधानमंत्री के संकल्पित ऐजेंडा लोकसभा में 400 पार को मजबूती प्रदान करने का अवसर मिला है। यहाँ NDA LJP (R) प्रत्याशी युवाओं के लिऐ तथा महिलाओं के लिये नारीशक्ति कि प्रतिक आदरणीय शम्भवि कुमारी चौधरी को जननायक कर्पुरी ठाकुर कि धरती पर उनको हमरे द्वारा अभि भावक प्रेरणा श्रोता कर्पुरी ठाकुर का चित्र भेट करते हुऐ। नमो ऐप के प्रक्षिण प्रभारी सौरभ भारतीय पासवान ने कहा टीम पुर्ण रूप से बुथ स्तर पर मुख्य भूमिका में आपके जीत सुनिश्चित करने मे अहम भूमिका के रूप में कार्य कर रहीं हैं। वहीं आरजेडी के शासनकाल में बिहार बदहाल अपहरण लुट और सविधान के खिलाफ तानाशाही शासन करना चाहती हैं पर जनता बिहार में 0 पर आऊट करने के लिए बुथों पर तैयार है। वही भारतीय जनता पार्टी तथा NDA के सभी सदस्य का योगदान आदरणीय प्रधानमंत्री को सशक्त करने के लिए। हम सब मोदी के परिवार के रूप में कार्य कर रहें हैं। इस बार 400 पार और बिहार मे 40 सिट जीत के लिए पुरी तैयार है। वही समस्तीपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष से भी संगठन को और मजबूत करने के लिए चर्चा हुआ और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। नमो ऐप के जिला संयोजक प्रालाद जोशी ,अमित, राहुल, इत्यादि बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं