Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

लोकसभा चुनाव 2024: 390 क्यू आर टी पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव 2024: 390 क्यू आर टी पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद। समस्तीपुर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचा...

लोकसभा चुनाव 2024: 390 क्यू आर टी पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु समस्तीपुर जिला के  कुल 3057 मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण  मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्र के प्रतिनियुक्त सभी मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम मशीन से संबंधित किसी भी समस्या के जीरो समय में निराकरण के उद्देश्य से प्रथम पाली में रोसड़ा, हसनपुर एवं कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के बी०एल०ओ० एवं द्वितीय पाली में सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 390 सेक्टर पदाधिकारियों से संबंध क्यू०आर०टी० (क्वीक रिस्पांस टीम ) का ईवीएम मशीन का हैंड्स आन ट्रेनिंग संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में कराया गया।

       

प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया।

प्रथम पाली में रोसड़ा, हसनपुर एवं कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के बी०एल०ओ० का विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों में ईवीएम मशीन का हैंड्स आन ट्रेनिंग दिया गया । शेष विधानसभा क्षेत्रों के बी०एल०ओ० का प्रशिक्षण दिनांक 30 अप्रैल को दिया जाएगा।
         

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रशिक्षुओं बी०एल०ओ० को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपके मतदान केन्द्रों पर वास्तविक मतदान के दिन प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों को माॅक पोल के समय उपस्थित रहकर माॅक पोल कराना एवं वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम मशीन को तैयार करने में सहयोग करना। 

           

द्वितीय पाली में सभी दसों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 390 सेक्टर पदाधिकारियों के साथ संबंध कुल 854 क्यू०आर०टी० (क्वीक रिस्पांस टीम) को मतदान केन्द्रों पर पर माॅक पोल के पूर्व से मतदान समाप्ति तक ईवीएम मशीन में खराबी आने पर जल्द-से-जल्द पहुंच कर समस्या का निराकरण करने हेतु ईवीएम मशीन का हैंड्स आन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

           

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दोनों पालियों में सभी प्रशिक्षुओं को को ईवीएम मशीन के कनेक्शन करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि वास्तविक मतदान के दिन अपने मतदान केन्द्र पर वास्तविक मतदान से पूर्व उक्त मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य मतदान पदाधिकारियों के साथ मिलकर वी०वी० पैट,सी०यू० और बी०यू० को उसके कैरी केश से  निकाल कर सभी को केबल के सहारे जोड़ेंगे । वी०वी० पैट से निकले केबल को सी०यू० से जोड़ेंगे तथा बी०यू० से  निकले केबल को वी०वी० पैट से जोड़ेंगे तथा वी०वी० पैट के पीछे काले नाॅब को खड़ी ( वर्टिकल ) स्थिति में कर वी०वी० पैट को ऑन करेंगे उसके बाद सी०यू० के स्वीच को ऑन करेंगे तो सी०यू० के डिस्प्ले सेक्शन में ईवीएम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्रदर्शित होगी एवं वी०वी०पैट में सात पर्चियां ड्राप बाक्स में गिरेंगी। 

             

वहीं  माॅक पोल  के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वास्तविक मतदान के निर्धारित समय सुबह सात बजे से  90 मिनट पूर्व अर्थात 05:30 बजे पूर्वाह्न में मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदान पदाधिकारियों एवं मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया जाना है । यदि किसी मतदान केन्द्र पर उक्त समय तक मतदान अभिकर्ता उपस्थित नहीं हो पाते है तो 15 मिनट तक उनका इंतजार करते हुए माॅक पोल प्रारंभ करना है।माॅक पोल में प्रत्येक अभ्यर्थी को एक-एक मत देते हुए कम-से-कम कुल पचास मत दिये जाएंगे उसके बाद टोटल बटन दबाकर माॅक पोल में डाले गए कुल मतों की जांच कर लेंगे।साथ ही माॅक पोल के उपरांत ईवीएम में डाले गए मतों को सी० आर० सी० प्रक्रिया के द्वारा माॅक पोल के दौरान डाले गए मतों को क्लियर करते हुए सीयू तथा वी०वी०पैट को सील करना अनिवार्य है।

                  

प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, डीपीओ योजना एवं लेखा योजना नितेश कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के  सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा तथा जिला मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर,अरुण कुमार राम, मनीष चन्द्र प्रसाद, मणीन्द्र कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, पवन कुमार यादव, अमरनाथ दास, पवन कुमार साफी, सुनील कुमार महतो,अशोक कुमार, अरुण कुमार, पवन कुमार यादव, वीरेंद्र झा, मधुप कुमार, राकेश कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, विश्वनाथ सिन्हा, तनवीर आलम, मंगलेश कुमार, राजीव कुमार, पवन कुमार शर्मा, कौशल कुमार, सुनील कुमार सिंह, अंजनी कुमार पाण्डेय, आशुतोष कुमार झा, कृष्ण कुमार, पवन शंकर भारद्वाज, इफ्तेखार अहमद, राम प्रकाश साहू, एजाज अहमद अंसारी, रामकिशोर राय, विष्णुदेव राय, विनोद कुमार, अरविन्द कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, चन्द्रमणि कुमार, प्रभात कुमार, चन्द्र भूषण शर्मा, नवीन चन्द्र सिंह सिंह, अभिषेक कुमार अभय, रवि रौशन, विनोद कुमार, रामदयाल सिंह, निशांत कुमार रजक, संजीव कुमार सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close