दुस्साहस: बाइक सवार युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थ...
दुस्साहस: बाइक सवार युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक पर गोपालपुर टोला के निकट बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर वार्ड नंबर 7 निवासी शंकर राय के 38 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार राय के रूप में की गई है। जख्मी संतोष कुमार राय को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया है।
घटना के बारे में बताया गया है कि जख्मी युवक बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी। संतोष राय के पीठ में एक गोली लगी है।
इस संबंध में समस्तीपुर डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बारे में फिलहाल विस्तृत जानकारी ली जा रही है। जिसके कारण गोली मारने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद जख्मी संतोष कुमार राय स्वयं ही बाइक चला कर हल्ला करते हुए शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान मगरदही घाट पर पहुंचने के क्रम में वहां खड़ी 112 पुलिस टीम को देख उसके पास गया और कहा कि मुझे अपराधियों ने गोली मार दी है। जल्द से सदर अस्पताल पहुंचा दें। यह देख पुलिस टीम भी चौंक गयी। इसके बाद जख्मी संतोष कुमार राय को 112 पुलिस टीम ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं