Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

दुस्साहस: बढ़ रहा आपराधिक घटनाओं का मीटर, बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी के लिए डॉक्टर को मारी गोली, बम भी फेंका

दुस्साहस: बढ़ रहा आपराधिक घटनाओं का मीटर, बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी के लिए डॉक्टर को मारी गोली, बम भी फेंका रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। समस्तीप...

दुस्साहस: बढ़ रहा आपराधिक घटनाओं का मीटर, बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी के लिए डॉक्टर को मारी गोली, बम भी फेंका

रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

समस्तीपुर: जिले में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रशासन से लेकर आम जनता तक लोकसभा चुनाव के बिगुल की शोर में खो चुके हैं। इसी बीच अपराधी वर्ग के कर्मचारी आपराधिक घटनाओं का मीटर बढ़ाने में अग्रसर हो चुके हैं। जिले में बेखौफ अपराधियों ने अपराध का मीटर बढ़ाते हुए वैनी थाना क्षेत्र के वैनी गांव में रंगदारी नही देने पर एक डॉक्टर को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इससे पहले बदमाशों ने बम भी फेंका था। जिसमे डॉक्टर बच गए। फिर अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी डॉक्टर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के ढोली थाना क्षेत्र के रामी रामपुर ग्राम निवासी दिनेश कुमार पांडेय के पुत्र अमृत राज अमर के रूप में की गयी है। डॉक्टर के जांघ में गोली लगी है। घटना सोमवार की रात उनके ससुराल समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वैनी गांव स्थित उनके ससुराल में घटी है। आनन फानन में जख्मी डॉक्टर को प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने एक मैगजीन भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी चिकित्सक वैनी निवासी राम अहलाद ठाकुर के दामाद है। जख्मी डॉक्टर ने बताया कि वैनी में घर के निकट सड़क पर मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचा और बम से हमला किया। जिससे वे बच गए। इस बीच बदमाशो ने गोली फायर कर दी। जिसमे वह जख्मी हो गया। गोली मारने से पहले पंद्रह लाख रुपये पहुंचाने को कहा। फिर गोली मार दी। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close