Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

विदाई/सम्मान: प्रधानाध्यापक के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

विदाई/सम्मान: प्रधानाध्यापक के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन रिपोर्ट: टिंकू कुमार। समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क...

विदाई/सम्मान: प्रधानाध्यापक के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

रिपोर्ट: टिंकू कुमार।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय जर्नादनपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता धीरेन्द्र कुमार धीरज ने किया वहीं संचालन जयकिशोर राय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया कविता देवी व समाजसेवी सुरज सहनी को मिथिला रीति-रिवाज अनुसार पाग चादर व माला से सम्मानित किया गया। 

आपको बता दें कि प्रधानाध्यापक शिवनाथ सिंह का सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विधालय के शिक्षक मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार पाग चादर माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया और उसके विषय में भुरी भुरी प्रशंसा किया। मौके पर फरीदा खातून, अनीता देवी, वीरेंद्र सिंह, उमेश राय, लोकेश नाथ, प्रिंस ठाकुर, कुंदन कुमार, अनीता देवी, नागराज, अजय राय, संतोष नारायण कुंवर, गणेश प्रसाद राय आदि दर्जनों शिक्षकों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close