Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

लोकसभा चुनाव 2024: समस्तीपुर में चिराग पासवान जी ने विशाल जनसभा और रोड-शो कर शाम्भवी के लिए मांगे वोट

लोकसभा चुनाव 2024: समस्तीपुर में चिराग पासवान जी ने विशाल जनसभा और रोड-शो कर शाम्भवी के लिए मांगे वोट रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। ▪️एनडीए प्रत्य...

लोकसभा चुनाव 2024: समस्तीपुर में चिराग पासवान जी ने विशाल जनसभा और रोड-शो कर शाम्भवी के लिए मांगे वोट

रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।

▪️एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बीके सिंह कोल्ड स्टोरेज मैदान में चिराग पासवान जी ने की विशाल जनसभा


▪️खानपुर से इलमासनगर से मथुरापुर घाट तक चिराग पासवान जी के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब


समस्तीपुर: लोजपा (रा०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री चिराग पासवान जी ने शुक्रवार को बीके सिंह कोल्ड स्टोरेज मैदान इलमासनगर में एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित कर हेलिकॉप्टर निशान पर वोट करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता खानपुर जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष राम नारायण सिंह जी और मंच का संचालन भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा जी ने किया। 

सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने शाम्भवी को अपना बेटी कहा ये समस्तीपुर के लिए गर्व की बात हैं। विपक्षी प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो हमलोगों का सगा नही हुआ वो आपका क्या होगा हजारी परिवार ने हमलोगों के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया। मेरे पिताजी का जीते जी इन्हीं लोगों ने अपमान किया इसलिए आज सगे भाई के खिलाफ़ प्रचार में उतरना पड़ा है। 
कांग्रेस और राजद डराने की राजनीति करती हैं ये वही लोग है जो 2005 से पहले लोगों को डरा धमका कर अपने पक्ष में वोट ले लिया करते थे अब वो दौर गुजर गया ये नया बिहार हैं। कांग्रेस देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया और आज संविधान और आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है जिसमें वो कामयाब नही होंगे। जिस संविधान की बदौलत नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं भला उसको वो क्यों बदलेंगे। 
विपक्ष के लोग लगातार आदरणीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी यहां तक हमारे परिवार के सदस्यों के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे जो ठीक नही हैं। अब इन सब को वोट के चोट से जवाब देने का समय आ गया हैं मेरी छोटी बहन शाम्भवी समस्तीपुर की जनता की सेवा के लिए आपके पास लगातार पहुंच रही हैं। एक बार आशीर्वाद दीजिए और भारी बहुमत के साथ चुनाव में विजयी बनाइए। 13 मई को एक-एक वोट हेलिकॉप्टर निशान पर पड़ना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री जी को मजबूती और मुझे बल मिल सके तभी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के सपने को हम साकार कर सकेंगे। 
जनसभा के बाद खानपुर से इलमासनगर से मथुरापुर घाट मुक्तापुर रेलवे गुमटी बाजार समिति आदि जगहों से गुजरता हुआ रोड शो मगरदही घाट तक पहुंचा। इस क्रम में चिराग पासवान जी ने सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर चिराग पासवान जी और एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी जी का स्वागत किया गया। 
सभा को राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर जी‚ बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी जी‚ जमुई विधायक श्रेयसी सिंह जी‚ वारिस नगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना जी‚ आदि ने संबोधित किया। मौके पर एनडीए के घटक दलों के जिला अध्यक्ष‚ प्रखण्ड अध्यक्ष समेत हजारों की संख्या एनडीए के नेता व कार्यकर्ता गण मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं

 
close