लोकसभा चुनाव 2024: शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला राजद उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को दिया साधुवाद रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर :...
लोकसभा चुनाव 2024: शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला राजद उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को दिया साधुवाद
समस्तीपुर : सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर सफलता पूर्वक भयमुक्त मतदान कराने हेतु प्रतिनियुक्त सभी मतदान कर्मी एवं पदाधिकारियों को शान्ति पूर्ण मतदान करवाने के लिए समस्तीपुर जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत अर्धसैनिक सुरक्षा बलों के अधिकारी एवं जवानों को साधुवाद दिया है। मालूम हो कि 13 मई को समस्तीपुर लोकसभा एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चौथा चरण का मतदान शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न किया गया था। जहाँ समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं पुलिस कप्तान विनय तिवारी समेत वरीय उपसमाहर्ता सह जिला नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी व अन्य अधिकारी भयमुक्त, निष्पक्ष तथा शान्ति पूर्ण मतदान को लेकर समस्तीपुर जिला अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर दिन भर निगरानी करते रहे। वहीं अर्धसैनिक सुरक्षा बलों ने भयमुक्त मतदान करवाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। जिसके लिए ललन यादव ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मी को हृदय से धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं