Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कृषि दर्शन: पायोनियर सीड्स के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया, किसानों ने कहा इसकी उपज है बेमिसाल...

कृषि दर्शन: पायोनियर सीड्स के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया, किसानों ने कहा इसकी उपज है बेमिसाल... रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। समस्तीप...

कृषि दर्शन: पायोनियर सीड्स के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया, किसानों ने कहा इसकी उपज है बेमिसाल...

रिपोर्ट: टी. वी. कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के जितवारिया ग्राम पंचायत में गुरुवार को किसान अखिलेश राय के खेत में विश्व की अग्रणी बीज कंपनी पायोनियर द्वारा मक्का फसल कटाई दिवस मनाया गया। इसमें पायोनियर कंपनी की एक प्रभेद P3532 मक्का और अन्य मक्के को तुलनात्मक तरीके से 5 मीटर कटाई करके किसानों को दिखाया गया। कंपनी के प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार ने किसानों को एकड़ में गणना करके उपज के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए P3532 मक्का और अन्य मक्के के उपज में अंतर को दर्शाते हुए किसानों को आर्थिक आमदनी के विषय में बताया।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय सिंघियाही के भवन में श्री कुमार ने किसानों को बताया कि P3532 मक्का की बाली अन्य मक्के के बालियों के बदले लंबी होती है। जिसकी हर एक बाली बाहुबली होती है । जिससे किसानों को अन्य मक्के से ज्यादा उपज प्राप्त होती है। यह मक्का वजनदार और खाने में भी स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। सभी किसानों के बीच में कुछ बालियों से दाने छुड़ा कर लाईव डेमो दिखाया गया। वहीं किसानों ने डेमो के उपरांत कहा कि इसकी उपज बेमिसाल है।

मौके पर कंपनी के टीबीएल प्रियंका भाटिया किसान अरविंद राय, कौशल राय, अविनाश राय, पंकज राय आदि समेत सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं

 
close