Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

पाटलीपुत्र विश्वविद्यायल के छात्रों का गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन अनशन का समर्थन किया आइसा

पाटलीपुत्र विश्वविद्यायल के छात्रों का गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन अनशन का समर्थन किया आइसा वंचित सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन व रजिस्ट्रेश...

पाटलीपुत्र विश्वविद्यायल के छात्रों का गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन अनशन का समर्थन किया आइसा

वंचित सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन व रजिस्ट्रेशन करने की गारंटी करनी होगी- प्रीति 

बीडी और एसपीएम महाविद्यालय में सत्र 2024-28 के नामांकन प्रक्रिया पर उच्च स्तरीय न्यायीक जांच करनी होगी- आइसा


रिपोर्टः रंजीत डे।

पटनाः गर्दनीबाग में पिछले तीन दिनों से अनशनकारी छात्र नीरज कुमार झा व अर्जुन कुमार को आइसा का समर्थन है इस अनिश्चितकालीन अनशन को संबोधित करते हुए आइसा प्रदेश अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है। पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे छात्रों से अभी तक प्रशासन के तरफ कोई मिलने नही आए और न ही समस्याओं को हल करने दिशा में में कोई पहल किए इससे डबल इंजन की सरकार का छात्र विरोधी चेहरा उजागर होता है। राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। छात्रों को मांगे को पूरा नहीं किया जाता हैं तो  जुझारू आंदोलन खड़ा होगा।

पीपीयु विवि. के छात्र  अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए है। एसपीएम काॅलेज के छात्रों का सत्र 2024-28 बीडी काॅलेज के 80 छात्र-छात्राओं का नामांकन ऑनलाईन होने के बाद महाविद्यालय में अपडेट नही किया गया. जिसके कारण क्लास कर रहे छात्रों का रजिस्ट्रेशन नही हो सका है। सैकड़ो छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित है. ऐसे में देखा जाए तो पीपीयु विवि. के कैम्पस के अंदर  अनियमितता, धांधली और भ्रष्टाचार की स्थिति खुले आम चल रही है। छात्र समुदाय के हर वर्ग की छात्राओं से निःशुल्क नामांकन लेना है लेकिन महाविद्यालयों के प्राचार्य महोदय/महोदया के द्वारा कैम्पसों में मनमानी फीस ली जा रही है। आरपीएम, अरविंद महिला काॅलेज सहित कई काॅलेजों में अवैध वसूली छात्रों से ली जा रही है। छात्रों को तकनीकी गडबड़ी, परीक्षा रिजल्ट, महिला सुरक्षा जैसी अन्य मागों को लेकर आने वाले दिनों में छात्रहित में आइसा रोषपूर्ण आंदोलन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close