सीपीएम नेता कॉमरेड रास बिहारी सिंह नही रहे पार्थिव शरीर इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना मे देह दान किया गया रिपोर्टः रंजीत डे। पटना...
सीपीएम नेता कॉमरेड रास बिहारी सिंह नही रहे
पार्थिव शरीर इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना मे देह दान किया गया
पटनाः कल बीते रात्री सीपीएम के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य एवं पटना जिला के पूर्व सचिव रास बिहारी सिंह का बीमारी के कारण इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना मे निधन हो गया। सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा की रास बिहारी सिंह का उम्र लगभग 85 वर्ष के थे! वे जिला सचिव के कार्यकाल मे अनेको आंदोलन का सफल नेतृत्व किया। पार्टी को मजबूत करने मे उनका महत्वपूर्ण योगदान है। निधन से पहले ये अपने उम्र को नजर अंदाज कर पार्टी के हरेक आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। आज उनके घर पर पार्थिव शरीर लाया गया उनके पार्थिव शरीर पर उनकी पत्नी, तीनो पुत्र, पुत्रबधु, पुत्री सहित सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी, अशोक मिश्रा, देवेंद्र चौरसिया, शिव कुमार विधार्थी, सोने लाल, रविंद्र प्रसाद सिन्हा सुजीत कुमार, त्रिलोकी पांडेय,सुरेश वर्मा, कुलभूषण गोपाल, शंकर शाह, भाकपा माले के पोलिट व्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, अभ्युदय, संस्कृतिकर्मी अनीश अंकुर, राजीव रंजन, अधिवक्ता वीरेंदर मिश्रा के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। विधायक सत्येंद्र यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की पार्टी ने एक अच्छे नेता को खो दिया।
कोई टिप्पणी नहीं