20 हजार रिश्वत लेते महिला थानाध्यक्ष व चालक रंगे हाथों गिरफ्तार मामला रफा-दफा करने को लेकर ड्राइवर के माध्यम से मांगी गई थी रकम रिपोर्ट: अमर...
20 हजार रिश्वत लेते महिला थानाध्यक्ष व चालक रंगे हाथों गिरफ्तार
मामला रफा-दफा करने को लेकर ड्राइवर के माध्यम से मांगी गई थी रकम
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह ने निगरानी से शिकायत की थी कि मामले को रफा-दफा करने को लेकर उनसे रिश्वत मांगा जा रहा है। इसके बाद टीम ने अपने स्तर से जांच की और इसके बाद मामला सही पाए जाने पर जाल बिछाया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित राजीव रंजन पर गांव की ही एक महिला ने अत्याचार से संबंधित आवेदन दिया था।
विदीत हो कि निगरानी विभाग, पटना की टीम ने 20 हजार रिश्वत की राशि लेते महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह ने निगरानी से इनकी शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पटना ले गई। पीड़ित राजीव रंजन पर गांव की ही एक महिला ने अपने ऊपर अत्याचार से संबंधित आवेदन दिया था। बिना केस दर्ज किए थानाध्यक्ष ने नोटिस भेजकर राजीव को बुलाया और पूछताछ की।
इस दौरान चालक के माध्यम से 20 हजार लेकर आवेदन को सेट करने का आश्वासन दिया। शनिवार को उसी राशि को देने के लिए राजीव आया था। तय समय के अनुसार निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी राजेश कुमार कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं