Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

अखिल भारतीय किसान महासभा ने विरोध मार्च निकालकर किसान को अपराधी बोलने वाले एडीजी का पूतला फूंका

अखिल भारतीय किसान महासभा ने विरोध मार्च निकालकर किसान को अपराधी बोलने वाले एडीजी का पूतला फूंका किसानों को अपराधी बोलने वाले ADG कुंदन कृष्ण...

अखिल भारतीय किसान महासभा ने विरोध मार्च निकालकर किसान को अपराधी बोलने वाले एडीजी का पूतला फूंका

किसानों को अपराधी बोलने वाले ADG कुंदन कृष्णन को अविलंब बर्खास्त करो- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह

अपनी नाकामियों व अपराधी माफियाओं से मिलीभगत को छुपाने के लिए किसान समुदाय को बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेवार बताने वाली सरकार को चुनाव में सबक सिखाएंगे किसान- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

डीटीओ के मनमानी के खिलाफ पशु चारा व्यवसाई संघ के हड़ताल का समर्थन करने का प्रस्ताव पारित

रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: प्रखंड के किसानों ने शनिवार को मोतीपुर सब्जी मंडी से अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां एवं संपूर्ण किसान समुदाय को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्ण का पूतला लेकर विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च मंडी क्षेत्र, नेशनल हाईवे, पेट्रोल पंप आदि का नारे लगाते भ्रमण कर मंडी चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने संपूर्ण किसान समुदाय को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन को अविलंब बर्खास्त करने की मांग सरकार से की है।

उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार अपराध रोकने, लोगों की जान माल की सुरक्षा करने में बिल्कुल विफल हो चुकी है। इस सरकार में न सिर्फ अपराधी बेलगाम हो चुका है बल्कि इनके पुलिस पदाधिकारी भी एक दम बेलगाम हो चुकी है। बिहार पुलिस का एक सूत्री कार्य सिर्फ अपराधियों से मिलीभगत कर वसूली करने का रह गया है। सड़कों पर भी दिन भर इनकी वसूली कार्य चलता रहता है। मंत्री बढ़ते अपराध को आपसी रंजिश के कारण बताते हैं तो इनके पुलिस पदाधिकारी अपनी नाकामियों, माफियाओं व अपराधियों से मिलीभगत को छुपाने के लिए संपूर्ण किसान समुदाय को ही अपराधी कहने से नहीं चूकते हैं। 

भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार व उसके अधिकारी द्वारा किए गए किसानों के इस अपमान को गंभीरता से ली है और सरकार को चेतावनी दी है कि ऐसे नक्कारा अधिकारी को अविलंब बर्खास्त करे अन्यथा आसन्न चुनाव में किसान समुदाय सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार ऐसे अधिकारी पर अविलंब कारवाई करे अन्यथा किसान बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।


अंत में किसानों ने एडीजी कुंदन कृष्ण का पूतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। मौके पर राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, ललन दास, मोतीलाल सिंह, संजीव राय, कैलाश सिंह, सुनील कुमार, विश्वजीत कुमार, सुखदेव सिंह, जवाहर सिंह, हरिदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता आदि मौजूद थे।

किसानों ने प्रस्ताव पारित कर डीटीओ के मनमानी के खिलाफ पशु चारा व्यवसाई संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए डीटीओ की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि हड़ताल जल्द नहीं तोड़वाया गया तो मवेशी भूखे मरने लगेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close