समस्तीपुर में हथियार व शराब के साथ चार अपराधी दबोचे गए दो देसी पिस्टल, कारतूस, विदेशी शराब और स्कूटी भी जब्त, आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रह...
समस्तीपुर में हथियार व शराब के साथ चार अपराधी दबोचे गए
दो देसी पिस्टल, कारतूस, विदेशी शराब और स्कूटी भी जब्त, आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और 1.125 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई समस्तीपुर-मुसरीघरारी रोड पर की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और चारों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुलीपुर निवासी फैजान उर्फ फैजान चौधरी, चांदचक निवासी रौशन उर्फ राजा, किशोर कुमार के पुत्र साहिल और बोली निवासी विवेक उर्फ छोटू शामिल हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये सभी पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। फैजान पर आर्म्स एक्ट, रंगदारी, मारपीट और चोरी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष फैजल अंसारी कर रहे थे। उनके साथ एएसआई रंजीत साह, विनोद कुमार, नवल किशोर और रविकेश कुमार समेत कई जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं