Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा पुल, विधायक ने किया निरीक्षण

उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा पुल, विधायक ने किया निरीक्षण विधायक ने घटिया निर्माण पर उठाए सवाल, बोले विधान सभा में उठेगा मुद्दा रिपोर्ट: अमर...

उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा पुल, विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक ने घटिया निर्माण पर उठाए सवाल, बोले विधान सभा में उठेगा मुद्दा

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: शहर के सटे जितवारपुर हकीमाबाद में बूढ़ी गंडक नदी पर 47 करोड़ की लगत से बन रहा पुल उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने घटिया निर्माण पर सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार पुल की किनारी, पाया, स्लैब और रैलिंग में दरारें और टूट-फूट साफ देखी जा सकती है।

इस बीच रविवार दोपहर को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन इस पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल के निर्माणाधीन स्लैब में दरारें देखी। जिसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और मौके पर मौजूद इंजीनियर को तत्काल निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक ने पत्रकारों को बताया कि यह पुल उनकी मांग पर बन रहा है और दिसंबर 2025 तक इसका निर्माण पूरा होना निश्चित किया गया है। इस पुल के बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को यातायात में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पुल निरीक्षण के दौरान निर्माण में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते उन्होंने पुल निर्माण में कोताही बरतने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

विधायक ने कहा कि पुल निर्माण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह जनता के पैसों से बन रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन निर्माण में गड़बड़ी के कारण पुल गिरने की घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसे में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए वे इस मुद्दे को बिहार विधान सभा में भी उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।

इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जितवारपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close