Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

जिस गठबंधन में विचारधारा नहीं, केवल स्वार्थ हो, वहां टूटना तय है: नितिन नवीन

जिस गठबंधन में विचारधारा नहीं, केवल स्वार्थ हो, वहां टूटना तय है: नितिन नवीन रिपोर्टः रंजीत डे। पटनाः बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं ...

जिस गठबंधन में विचारधारा नहीं, केवल स्वार्थ हो, वहां टूटना तय है: नितिन नवीन

रिपोर्टः रंजीत डे।

पटनाः बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक श्री नितिन नवीन ने आम आदमी पार्टी द्वारा इंडी गठबंधन से बाहर निकलने को विपक्ष की आत्मघाती राजनीति और विचारहीन नेतृत्व का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन शुरू से ही सिद्धांतों से नहीं, केवल सत्ता की लालसा और विकास के विरोध के नाम पर बना था।

आम आदमी पार्टी का बाहर निकलना कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है। यह उसी दिन से तय था जब इस गठबंधन में शामिल दल एक-दूसरे की विचारधाराओं और नेतृत्व पर प्रश्नचिह्न लगा रहे थे। ऐसे में कल मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में NDA की एकता को देखते हुए, गठबंधन में टूटना आना निश्चित था। 

उन्होंने आगे कहा कि यह गठबंधन ना जनता के लिए थी, न देश के हित के लिए, यह कुछ राजनीतिक दलों की निजी महत्वाकांक्षाओं की झलक थी। न न्यूनतम साझा कार्यक्रम था, न नेतृत्व पर सहमति। गठबंधन में भरोसे की भारी कमी थी। 

श्री नवीन ने आम आदमी पार्टी और राजद पर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपकी राजनीति सिर्फ छवि बचाने तक सीमित हो जाए, तब राष्ट्रहित पीछे छूट जाता है। ‘आप’ पार्टी को खुद पर और अपने साथियों पर भरोसा नहीं रहा, यही वजह है कि अब एक-एक कर सभी दल इस बनावटी गठबंधन से दूर हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा कर रही है, जहाँ पारदर्शिता, सुशासन और विकास प्राथमिकता है।

विपक्ष के पास न नेतृत्व है, न एजेंडा, न ही कोई नीति, केवल नकारात्मकता और भ्रम। जनता अब भ्रमित नहीं होगी। वें जानते है कि विकसित भारत का सपना सिर्फ मोदी जी की अगुवाई में ही संभव है। इंडी गठबंधन की तरह भ्रम फैलाकर राजनीति करने का समय अब खत्म हो चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं

 
close