माननीय मंत्री महेश्वर हजारी ने किया बीएलओ के साथ बैठक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर दी गई महत्वपूर्ण निर्देश, जागरूकता अभियान चलाने पर ब...
माननीय मंत्री महेश्वर हजारी ने किया बीएलओ के साथ बैठक
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर दी गई महत्वपूर्ण निर्देश, जागरूकता अभियान चलाने पर बल
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर: जिला अंतर्गत कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बी एल ओ (बूथ लेवल अधिकारी) के साथ की गई, जिसमें पुनरीक्षण कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री हजारी ने कहा कि "लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची का निष्पक्ष एवं पारदर्शी पुनरीक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आम जन मानस को इस विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी दें, भ्रांतियों को दूर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सही दस्तावेजों के साथ मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें।"
बैठक में मंत्री महोदय ने यह भी स्पष्ट किया कि “जो लोग पहली बार मतदाता बनना चाहते हैं, जिनके नाम छूट गए हैं, या फिर जिनमें कोई त्रुटि है – उन सभी को सही तरीके से फार्म भरवाकर नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करवाने में बीएलए सक्रिय भूमिका निभाएं।”
मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि
इस बैठक में समस्तीपुर जदयू के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार राय, अन्य पार्टी पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के सभी बूथ लेवल एजेंट्स उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक का उद्देश्य क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को अपने वोटिंग अधिकार के प्रति जागरूक करना, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करना रहा।
मौके पर मौजूद बीएलओ से संवाद करते हुए मंत्री ने कहा कि “आप लोग लोकतंत्र के सिपाही हैं, आपके काम का सीधा असर आने वाले चुनावों पर पड़ता है। इसलिए ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करें।”
कोई टिप्पणी नहीं