विद्यालय के बच्चों ने सैनिकों के लिए राखी बना दिखाया देश प्रेम रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद। पवई/पन्ना: शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में...
विद्यालय के बच्चों ने सैनिकों के लिए राखी बना दिखाया देश प्रेम
रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।
पवई/पन्ना: शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने हमारे देश के वीर सैनिकों के लिए अपने हाथों से सुंदर राखियाँ बनाई।
शिक्षक सतानंद पाठक ने बताया इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन्हें यह समझाना था कि हमारे देश के रक्षक सैनिकों के प्रति सम्मान और प्रेम कैसे प्रकट किया जा सकता है। बच्चों ने पूरे उत्साह और भावनात्मक लगाव के साथ रंग-बिरंगी राखियाँ तैयार कीं और उन पर देशभक्ति के संदेश भी लिखे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सैनिकों के योगदान के बारे में जानकारी दी। यह आयोजन बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिससे उनमें राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना और अधिक प्रबल हुई। प्रधान अध्यापक श्रीमती माया खरे एवं शिक्षक सिद्धार्थ सागर एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं