Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

LNMU में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का अभियान तेज, 30 जुलाई को होगा विरोध प्रदर्शन

LNMU में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का अभियान तेज, 30 जुलाई को होगा विरोध प्रदर्शन रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार। ...

LNMU में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का अभियान तेज, 30 जुलाई को होगा विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र हितों की अनदेखी और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा आंदोलन का बिगुल बजा दिया गया है। इसी कड़ी में आज यूनियन की ओर से पटनिया पंचायत में “30 जुलाई LNMU चलो” अभियान के तहत छात्रों को जागरूक और एकजुट किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में बिरौल प्रखंड अध्यक्ष शिवम प्रणब तथा विश्वविद्यालय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संगठन मंत्री कृष्ण मोहन झा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं से बेखबर बना हुआ है। न तो मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और न ही छात्र हितों की कोई सुध ली जा रही है।

उन्होंने ऐलान किया कि 30 जुलाई को छात्र बड़ी संख्या में LNMU परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और शासन-प्रशासन से आँख में आँख मिलाकर जवाब मांगेंगे।

यूनियन ने छात्रों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है, ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की आवाज़ सुननी ही पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close