कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के दिशा-निर्देश में 28 अगस्त की संस्कृत- संगोष्ठी की तैयारी अंतिम चरण में राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन से ...
कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के दिशा-निर्देश में 28 अगस्त की संस्कृत- संगोष्ठी की तैयारी अंतिम चरण में
राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन से प्रस्थान तक विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी बिना पहचान पत्र के प्रवेश निषेध
जिला प्रशासन द्वारा सेमिनार स्थल- विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल के आसपास रहेगी चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था
रिपोर्टः ठाकुर वरुण कुमार।
दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में संचालित उदयनाचार्य पीठ एवं वीएसजे कॉलेज, राजनगर, मधुबनी के संयुक्त तत्त्वावधान में जुबली हॉल में "प्राचीन एवं आधुनिक दण्ड- व्यवस्था : एक विमर्श" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के दिशा-निर्देश में अंतिम चरण में है। राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन से प्रस्थान तक सेमिनार के संयोजक एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी फोटो युक्त प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्रवेश संभव होगा। संगोष्ठी के दिन 28 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा जुबली हॉल के आसपास चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी।
संगोष्ठी हेतु फोटो उपलब्ध कराने वाले पंजीकृत शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के साथ ही आयोजक मंडल के सदस्यों, पीजी विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, पदाधिकारियों, टेक्नीशियनों एवं सहयोगियों तथा पत्रकारों के लिए पहचान पत्र कल संध्या 4:30 बजे तक विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में उपलब्ध कराया जाएगा। सेमिनार में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों से 28 अगस्त को अधिकतम 11 बजे तक संगोष्ठी हॉल में अनिवार्य रूप से पहुंच जाने का आग्रह किया गया है। संगोष्ठी की आयोजन समिति निरंतर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है। ज्ञातव्य है कि संगोष्ठी में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करेंगे। कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेडी- मुख्य वक्ता, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडेय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के पूर्व कुलपति प्रोफेसर तपन कुमार शाण्डिल्य गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। सेमिनार के संरक्षक द्वय- मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो मंजू राय तथा कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली से प्रोफेसर सुजाता त्रिपाठी, बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की प्रोफेसर निभा शर्मा तथा एमकेएस कॉलेज, चंदौना, दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो सिद्धार्थ शंकर सिंह- रिसोर्स पर्सन, प्रो अजय नाथ झा, विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो, संयोजक प्रो जीवानन्द झा, कोऑर्डिनेटर डॉ आर एन चौरसिया तथा आयोजन सचिव डॉ मोना शर्मा, डॉ ममता स्नेही, आयोजन समिति के सदस्य, सभी विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों पदाधिकारियों आदि की उपस्थिति रहेगी। संयोजक प्रो जीवानन्द झा ने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में स्मारिका का विमोचन कुलाधिपति द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद तीन तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा, जबकि समापन सत्र का आयोजन भावी विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी लगाने की व्यवस्था केन्द्रीय पुस्तकालय तथा एडवांस रिसर्च सेन्टर परिसर में की गई है। प्रो झा ने बताया कि पंजीकृत शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग में बैठने की व्यवस्था की गई है। जहां संगोष्ठी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं