Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

रातभर नोट जलाए फिर भी इंजीनियर साहब के बच गए 39 लाख

रातभर नोट जलाए फिर भी इंजीनियर साहब के बच गए 39 लाख ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता द्वारा 02 से 03 करोड़ के नोट जलाने का अनुमान रिपोर्ट: रंज...

रातभर नोट जलाए फिर भी इंजीनियर साहब के बच गए 39 लाख

ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता द्वारा 02 से 03 करोड़ के नोट जलाने का अनुमान

रिपोर्ट: रंजीत डे।

पटना: ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद राय कालेधन के कुबेर निकले। गुरुवार की रात नोटों का जखीरा लेकर सीतामढ़ी से पटना के लिए चले। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को इसकी भनक लग गई। पर उन्होंने सारा नोट पटना आवास पर पहुंचा दिया। जब ईओयू की टीम छापे को पहुंची तो उनकी पत्नी दीवार बनकर घर के नीचे खड़ी हो गई। कहा- घर में वह अकेली है।

उधर, ऊपर के कमरे में इंजीनियर साहब पूरी रात नोट जलाते रहे। जलाते-जलाते थक गए फिर भी 39.50 लाख रुपये बच गए। शुक्रवार की सुबह ईओयू ने दबिश दी तो पानी की टंकी से ये नोट बरामद हुए। ईओयू के मुताबिक करीब 12.50 लाख के जले नोट और बाथरूम की पाइप से भारी मात्रा में जले नोटों का मलबा मिला है, जिससे दो से तीन करोड़ रुपए का होने का अनुमान है।

विनोद राय ग्रामीण कार्य विभाग के सीतामढ़ी डिवीजन में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात हैं। उनके पास मधुबनी का भी प्रभार है। गुरुवार रात को ईओयू को सूचना मिली कि विनोद अपनी गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी लेकर पटना के भूतनाथ रोड स्थित मकान पर जा रहे हैं। ईओयू की टीम ने रास्ते में घेरेबंदी की, पर वह पकड़ में नहीं आए। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक विनोद के पास बाजार मूल्य पर 100 करोड़ की चल-अचल संपत्ति हो सकती है। इस मामले में अब ईडी की इंट्री भी संभव है।

पटना स्थित आवास पर जलाए नोट, पति-पत्नी गिरफ्तार

नोट जलाने, साक्ष्य मिटाने और सरकारी कार्य में बाधा को लेकर विनोद राय को ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया है। वह घर में ही छुपे थे। उनकी पत्नी को भी इन्हीं आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पर तबीयत खराब होने से वह अस्पताल में भर्ती हो गई। हिरासत में उनका इलाज जारी है। इन पर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत भी मामला दर्ज होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close