Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

घर के छत पर सो रही महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर हत्या

घर के छत पर सो रही महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर हत्या पुलिस चचेरे देवर को हिरासत में लेकर कर रही पूछ-ताछ, पति का मोबाइल भी जप्त, अन...

घर के छत पर सो रही महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर हत्या

पुलिस चचेरे देवर को हिरासत में लेकर कर रही पूछ-ताछ, पति का मोबाइल भी जप्त, अनुसंधान शुरू


रिपोर्ट: एजाज अहमद।


समस्तीपुर: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। घटना घर के छत पर सो रही एक महिला की धारदार हाथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर घटित की गई है। पूरा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिन्डी गांव का है। जहां कि घर के छत पर सो रही एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। वहीं शक के आधार पर पुलिस ने चचेरे देवर विनोद राय को हिरासत में लिया है। पति के मोबाइल को भी जप्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। म मृतक की पहचान भिंडी वार्ड 12 निवासी उदय राय की 26 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति उदय राय का बताना है कि हम दोनों ग्यारह बजे तक मोबाइल में सिनेमा देख रहे थे। इसके बाद हम नीचे सोने के लिए चले गए। सुबह पांच बजे मेरी मां नें देखा कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है, जिसकी जानकारी मुझे दी गई। मुझे शंका है कि विनोद राय मेरे चचेरे भाई के द्वारा गला रेत कर हत्या की गई है। क्योंकि लगभग तीन-चार महीने पहले बाउंड्री वॉल को लेकर विवाद हुआ था। यही वजह है कि उसने ही मेरी पत्नी की हत्या की है। उसके घर से मेरे छत पर जाने का रास्ता भी है। जमीनी विवाद को लेकर थाने पर भी गया था, लेकिन 1 हजार रुपए लेने के बाबजूद भी FIR दर्ज नहीं किया गया। मेरी शादी 2018 में हुई थी, जिससे दो बच्चे भी हैं। हम कार्पेंटर का काम करते हैं। 


वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय पाण्डेय का कहना हुआ कि पुलिस को सूचना मिली कि छत पर सोई हुई महिला का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। एफएसएल और डीआईयू की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को देख अनुसंधान शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतका के परिवार से बात-चीत की है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close