Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

मालीनगर सीएसपी लूट कांड का खुलासा, डीएसपी-2 ने किया चार को गिरफ्तार

मालीनगर सीएसपी लूट कांड का खुलासा, डीएसपी-2 ने किया चार को गिरफ्तार घटना में पहले टोपी पकड़ा, घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन एक ब्लू रंग ...

मालीनगर सीएसपी लूट कांड का खुलासा, डीएसपी-2 ने किया चार को गिरफ्तार

घटना में पहले टोपी पकड़ा, घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन एक ब्लू रंग की अपाचे बरामद

रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमहेसी थाना क्षेत्र ने मालीनगर भारतीय स्टेट बैंक सीएसपी लूट कांड का खुलासा डीएसपी 2 संजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर प्रकोष्ठ में किया। उन्होंने आगे बताया कि थाना क्षेत्र के माली नगर वार्ड 13 में विगत 4 जुलाई के 11:55 दिन में दो बाइक पर सवार चार की संख्या में सीएसपी में घुसकर संचालक स्व० राम विलास ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के जांघ में गोली मारते हुए उन्हें जख्मी कर 1 लाख 20 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। अपराधियों की एक ब्लू रंग की अपाचे बिना नंबर प्लेट की गाड़ी घटनास्थल के आगे छूट गई थी। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन कांड उद्भेदन को लेकर किया गया। टीम में अवर निरीक्षक अपर थाना अध्यक्ष अनु सिंह, मोहम्मद शब्बीर खान, डीआईयू समस्तीपुर शाखा के अमित कुमार सहायक, अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, सिपाही नागेंद्र कुमार, नईम अंसारी, चालक सिपाही शंकर यादव ने कांड का उद्भेदन किया। गिरफ्तार आरोपियों में लदौरा गांव के मोहम्मद नूर आलम के पुत्र मोहम्मद शाहिद, मुजफ्फरपुर जिला के मुतलूपुर निवासी स्वर्गीय शिवकुमार महतो के पुत्र दिलीप कुमार, महेशपुर गांव के सुखलाल सहनी के पुत्र जितेंद्र कुमार, हथ्था थाना मुजफ्फरपुर जिला निवासी संजय सहनी के पुत्र राहुल कुमार गिरफ्तार किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close