बिग ब्रेकिंग: समस्तीपुर में अपराधी हुए बेखौफ, दिन-दहाड़े मुर्गा व्यवसायी को गोलियों से भूना अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात अपराधी को गोली मार ...
बिग ब्रेकिंग: समस्तीपुर में अपराधी हुए बेखौफ, दिन-दहाड़े मुर्गा व्यवसायी को गोलियों से भूना
अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात अपराधी को गोली मार कर हत्या, दर्जनों राउंड चली गोली
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: जिले में अपराधी बेखौफ हो गया है। फिर एक बार दिन-दहाड़े अंधाधुंध चलायी गोलियां। ऐसा मानो अपराधियों में पुलिस का भय नहीं है। यूं समझिए कि समस्तीपुर में पुलिस का इकबाल लगभग खत्म हो चुका है। तभी तो अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर बिंदास घूमते हैं और पुलिस अपने पुराने राग जांच कर रहे हैं का आलाप करती है।
ताजा मामला जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर डीह का है। जहां कि अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर एक मुर्गा व्यवसायी को गोलियों से भून कर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दर्जनों राउंड गोली चलाई गई। हालांकि मरने वाला भी कोई स्वच्छ छवि का व्यक्ति नहीं है । समस्तीपुर की डायरी में कुख्यात अपराधी विक्रम गिरी के नाम से जाना जाता है। जिसकी हत्या अपराधियों ने आज कर दी।
मिली सूचना के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव में गुरुवार को अपराधियों ने कुख्यात अपराधी माने जाने वाले विक्रम गिरी की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। अपराधियों की ताबड़तोड़ गोलियों से विक्रम गिरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि अपराधियों ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक फायरिंग की। इधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। जिसकी संख्या करीब दस बारह होगी।घर के पास ही माधोडीह में विक्रम गिरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सभी अपराधी बाइक से घटना को अंजाम देने आए थे।
बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम गिरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है। हाल ही में वह एक हत्याकांड मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर कई अन्य संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इलाके के चर्चित फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड का भी वह आरोपी था। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सीमाओं को सील कर दिया गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है, तभी दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं