मलेशिया के हॉकी टीम का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत रिपोर्ट: रंजीत डे। पटना: बिहार फिर से एक बार इतिहास रचने को तैयार है। मंगलवार को मलेशिया...
मलेशिया के हॉकी टीम का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
रिपोर्ट: रंजीत डे।
पटना: बिहार फिर से एक बार इतिहास रचने को तैयार है। मंगलवार को मलेशिया के हॉकी टीम का पटना एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर भव्य स्वागत किया गया। विदीत हो कि राजगीर के विश्व प्रसिद्ध नए खेल मैदान में महामुकाबले की महातैयारी जारी है । 29 अगस्त से 7 सितम्बर के बीच राजगीर के खेल परिसर में हीरो कप एशिया हॉकी टूर्नामेंट 2025 होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर मंगलवार को मलेशिया की टीम पटना पहुँची जहाँ स्वागत के साथ खिलाड़ियों को राजगीर के लिए पूर्ण सुरक्षा के मध्य भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं