Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

बिहार मे प्रायोजित अपराध, समस्तीपुर अपराध मे चरम पर- तारकेश्वर

बिहार मे प्रायोजित अपराध, समस्तीपुर अपराध मे चरम पर- तारकेश्वर नितीश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उन्हें हाइजेक कर लिया है- तारकेश्वर रिपोर...

बिहार मे प्रायोजित अपराध, समस्तीपुर अपराध मे चरम पर- तारकेश्वर

नितीश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उन्हें हाइजेक कर लिया है- तारकेश्वर

रिपोर्टः अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: बिहार की कानून व्यवस्था पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार सरकार पर हमलावर है। वही जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह संभावित विधानसभा उम्मीदवार तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने आपराधिक घटनाएं गिनाकर सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि सरकार बीमार है। इससे पहले गया में एंबुलेंस में बेहोशी की हालत में लड़की से गैंगरेप के मामले पर बिहार में राक्षसराज बताया है।मीडिया से बातचीत के दौरान तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दो-दो उपमुख्यमंत्री सब बेकार, अपराधी ही असल सरकार! समस्तीपुर में कैदी की हत्या, सारण में कारोबारी की हत्या,समस्तीपुर में सरपंच की हत्या,समस्तीपुर में फिर से एक  एक युवक की हत्या, बेगूसराय में व्यवसायी की हत्या, छुट्टी आए ITBP जवान की हत्या, मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या, गया में बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या, पटना में महिला की गोली मारकर हत्या, दो सगे भाइयों पर गोलियों की बौछार,एक की हत्या। बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि सरकार बीमार है।अगर स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो बिहार में हालात बेहद गंभीर हो सकते हैं। आपको बता दें बीते कुछ महीनों में राज्य में अपराध के मामलो में इजाफा हुआ है। फिर चाहे राज्य की राजधानी पटना हो, या फिर अन्य जिले। हालांकि सरकार का दावा है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है अपराधियों को उन्ही की भाषा में जवाब दिया जा रहा है। बयान का विडियो नीचे देखें-

बाइट:जनसुराज प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तारकेश्वर नाथ गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं

 
close