Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

हसनपुर के पीड़ित परिवार से मिला भाकपा (माले) पांच सदस्यीय जांच टीम

हसनपुर के पीड़ित परिवार से मिला भाकपा (माले) पांच सदस्यीय जांच टीम हत्या मामले में हसनपुर थाना की कार्रवाई निंदनीय, अतिशीघ्र करेंगे पुलिस अध...

हसनपुर के पीड़ित परिवार से मिला भाकपा (माले) पांच सदस्यीय जांच टीम

हत्या मामले में हसनपुर थाना की कार्रवाई निंदनीय, अतिशीघ्र करेंगे पुलिस अधीक्षक से मुलाकात- प्रो० उमेश

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: जिला अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा बसन्तपुर निवासी 50 वर्षीय गंगा प्रसाद यादव और उनकी पत्नी 46 वर्षीय संजू देवी पर 14-15 अगस्त 2025 के लगभग 3 बजे रात्रि को चार पांच लोग उनके घर पर आकर सोये हुए अवस्था में धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। गंगा प्रसाद राय की उसी समय मृत्यु हो गयी। संजू देवी जीवन और मौत से संघर्ष अपोलो अस्पताल पटना में कर रही है। घटना से सम्बंधित एक मुकदमा हसनपुर थाना काण्ड संख्या - 148/25 भी 16 अगस्त को दर्ज किया गया है। जिसमें एक नामजद अभियुक्त और कुछ अज्ञात है। लेकिन अभी तक उक्त घटना के एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उक्त घटना की भाकपा (माले) की एक पांच सदस्यीय जांच टीम जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर जाकर किया। जांच टीम में जिला सचिव के अलावे का० जगदेव प्रसाद यादव, लक्ष्मी साह, विरेंद्र यादव एवं बिक्रम कुमार थे। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही एक भाकपा (माले) का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close