Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

वादा नहीं काम चाहिए, मुक्तापुर गुमती पर आर० ओ० बी० का निर्माण चाहिए

वादा नहीं काम चाहिए, मुक्तापुर गुमती पर आर० ओ० बी० का निर्माण चाहिए रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के मुक्तापुर ...

वादा नहीं काम चाहिए, मुक्तापुर गुमती पर आर० ओ० बी० का निर्माण चाहिए

रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के मुक्तापुर रेलवे गुमती के बगल में राघवेंद्र यादव के अध्यक्षता में एवं शिवम यादव के संचालन में एकदिवसीय धरना का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुक्तापुर रेलवे गुमती पर ओवर ब्रिज बनने में विलंब को लेकर आम जनमानस आक्रोशित थे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि, बरसों से मुक्तापुर गुमटी पर ओवर ब्रिज बनाने के मांग को सरकार और प्रशासन के बीच रखा गया। यहां तक की स्थानीय सांसद और बिहार सरकार के द्वारा उक्त ओवरब्रिज का शिलान्यास भी हो चुका है। 8 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक ओवरब्रिज का एक ईंट भी नहीं लग सका है। घंटो जाम रहने के कारण समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर चलने वाले लोगों का जीवन संकट में पड़ जाता है। यहां तक की एंबुलेंस में इलाज के लिए जा रहे मरीज की भी मृत्यु जाम के कारण हो जाती है कई परीक्षार्थी एवं विद्यार्थी का परीक्षा भी जाम के कारण छूट जाता है। इसलिए लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वक्ताओ ने सरकार और प्रशासन से मुक्तापुर गुमती पर अभिलंब ओवरब्रिज बनाने का मांग किए हैं।

सभा को राघवेंद्र यादव, शिवम यादव, भोला राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सतनारायण सिंह, उप मेयर रामबालक पासवान, जीवछ पासवान, नागमणि, सौरभ सुमन, विकास झा, दिवाकर यादव, पंकज जी, रितिक यादव, एकलाखुर रहमान, पणजी, विशो लाल यादव इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close