"एसडीपी डोनर सम्मान समारोह" में ब्लड फ़ोर्स टीम के मीडिया प्रभारी राहुल कुमार को सम्मानित किया रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद। समस्...
"एसडीपी डोनर सम्मान समारोह" में ब्लड फ़ोर्स टीम के मीडिया प्रभारी राहुल कुमार को सम्मानित किया
रिपोर्ट: अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर: जिले के राहुल को पटना में जैनेंद्र ज्योति के पांचवें पुण्यतिथि के अवसर पर मां ब्लड बैंक,पटना के द्वारा आयोजित "एसडीपी डोनर सम्मान समारोह" में ब्लड फ़ोर्स टीम के मीडिया प्रभारी राहुल कुमार को सम्मानित होने का मौका मिला अभी तक इनके द्वारा 11 होल रक्तदान और 1 SDP डोनेशन किया गया है।.
ये सम्मान ब्लड फोर्स टीम,समस्तीपुर के तमाम साथियों को समर्पित है जिन्होंने राहुल कुमार को रक्तदान और प्लेटलेट्स डोनेट करने के लिए हमेशा से मोटिवेट किया। टीम के हर एक रक्तवीर का एक मात्र उद्देश्य है :-
"आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण"
"जहां रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान"
कोई टिप्पणी नहीं