राजद बन गई गाली बाजों की पार्टी जिसके नेता तेजस्वी यादव: कृष्ण गोपाल रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार। समस्तीपुर: भाजपा जिला प्रवक्ता कृष्ण गोपाल ...
राजद बन गई गाली बाजों की पार्टी जिसके नेता तेजस्वी यादव: कृष्ण गोपाल
रिपोर्ट: ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर: भाजपा जिला प्रवक्ता कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रेस को बताया कि राजद के पास कोई विकास का मुद्दा नहीं है वह सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मंच से अपने कार्यकर्ता के द्वारा गाली सुनवाना, यही उसका मुख्य विधानसभा चुनाव का मुख्य एजेंडा है। राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव जो अपने संस्कार का परिचय बिहार के लोगों के सामने दे रहे हैं जब वह मंच पर चढ़ते हैं उनके कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को गाली देते हैं और अंदर अंदर मुस्की मारते रहते हैं। उनको यह पता नहीं है यही जानता इस विधानसभा में ऐसा हाल करेगा की कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा। तेजस्वी यादव को शर्म करना चाहिए। जिस समय तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री था उस समय से मोदी प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता राज माता है। आज मोदी जी की माता जी हीं नहीं सुन रही हैं बिहार की माता और तुम्हारी मां भी सुन रही है और वह अपने सामने में अपने कार्यकर्ता से गाली सुनवा रहा है। भारत की जनता तो माफ नहीं करेगी। भगवान भी इस आदमी को माफ नहीं करेंगे। राजनीति का परिभाषा ही इसने खत्म कर दिया और सही में लोग कहते हैं अच्छा पढ़ाई लिखाई का अच्छा नतीजा होता है। तेजस्वी यादव का ना नीति, ना नीयत, ना कोई राजनीतिक सोच, ना अच्छा संस्कार। सिर्फ "नफरत फैलाओ और राजनीति करो"।
कोई टिप्पणी नहीं