जिलाधिकारी ने BFCSCL के गोदाम का फीता काट कर किया उद्घाटन रिपोर्ट: एन. एम. आजाद। समस्तीपुर: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मथुरापुर बाजार समिती...
जिलाधिकारी ने BFCSCL के गोदाम का फीता काट कर किया उद्घाटन
रिपोर्ट: एन. एम. आजाद।
समस्तीपुर: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मथुरापुर बाजार समिती में बिहार State Food and Civil Supplies Corporation Limited के Godam का शनिवार को फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत DM ने बताया कि उक्त गोदाम में 5000 मैट्रिक टन की क्षमता है पूर्व में चावल का पैकेट रखाव के लिए काफी परेशानी हो रही थी। गोदाम बन जाने के पश्चात इन परेशानियों को दूर कर दिया गया है। CMR गोदामों में चावल की सुरक्षात्मक भंडारण और वहां से की गई प्रक्रिया में तेजी लाया जा सकता है तथा चावल उठाव में काफी सहुलियत मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर DM रोशन कुशवाहा के अलावा जिला आपूर्ती पदाधिकारी विशुन देव मंडल, SDC जिला प्रबंधक विवेक कुमार, जिला सहकारिता पदादिकारी अनिल गुप्ता, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, बिट्टु सिंह, प्रबंधक सन्नी कुमार सिंह आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं