Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुँचा बिहार

विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुँचा बिहार रिपोर्ट: के. एन. सिंह। गोपालगंज: जिले में ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वि...

विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुँचा बिहार

रिपोर्ट: के. एन. सिंह।

गोपालगंज: जिले में ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार पहुँच चुका है। तमिलनाडु से चलकर पुर्वी चम्पारण जा रहा यह भव्य शिवलिंग यूपी बिहार की सीमा से होते हुए गोपालगंज में प्रवेश कर चुका है। जहां श्रद्धालूओं ने इसका भव्य और दिव्य स्वागत किया। यह दृश्य से सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति की विराट झलक दिखला रही है। तमिलनाडु से चलके पुर्वी चम्पारण स्थित विराट रामायण मंदिर की ओर जा रहा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग आज और कल गोपालगंज जिले से होकर गुजरेगा। जैसे ही शिवलिंग यूपी बिहार सीमा पर पहुचा वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने फूलों, संखनाद, हरहर महादेव के जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ इसका ऐतिहासिक स्वागत किया। गोपालगंज के विभिन्न इलाकों में श्रधालू जगह-जगह शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे हैं। भजन किर्तन हो रहे हैं और पूरा वातावरण शिवमय हो उठा है। श्रद्धालूओं का कहना है कि इतनी विशाल और अलौकिक शिवलिंग को देखने का सौभाग्य जीवन में पहली बार मिला है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारत की एकता आस्था और संस्कृति की जीवंत तस्वीर बन चुकी है। गोपालगंज से होते हुए यह शिवलिंग अपने अंतिम पड़ाव पुर्वी चम्पारण की ओर अग्रसर है। आपको बता दे कि 33 फिट ऊंचा और 210 मैट्रिक टन वजनी विशाल शिवलिंग को विधिवत पूजा के बाद 22 नवंबर को तमिलनाडु के महाबलीपूरम से पुर्वी चम्पारण के कौतवलिया के लिए रवाना किया गया था। विनायक वेंकट रमन के अनुसार इसके निर्माण में लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। विराट रामायण मंदिर ट्रस्ट और अध्यक्ष ललन सिंह के मुताबिक जनवरी फरवरी 2026 में शिवलिंग को विधिवत स्थापित किये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 33 फिट का यह शिवलिंग विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर की भव्यता को और बढ़ाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close