Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की नव वर्ष में धमाकेदार कार्रवाई शुरू, अबतक तीन मामले दर्ज

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की नव वर्ष में धमाकेदार कार्रवाई शुरू, अबतक तीन मामले दर्ज चाहे गर्मी, बरसात और सर्दी हो भारी, भ्रष्टाचार के विरुद्ध ...

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की नव वर्ष में धमाकेदार कार्रवाई शुरू, अबतक तीन मामले दर्ज

चाहे गर्मी, बरसात और सर्दी हो भारी,

भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई रहेगा जारी।

रिपोर्ट: रंजीत डे।

पटना: आज भीषण सर्दी में जहां पूरा बिहार घरों में ठिठुर कर रजाई में बैठा है और सड़कों से भीड़ गायब है, वैसे में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पदाधिकारियों/कर्मियों की टीम के द्वारा भ्रष्ट पदाधिकारी कर्मी के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। कई बार आधी रात, अहले सुबह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम निकलकर लगातार कार्रवाई कर रही है।


इस क्रम में ब्यूरो द्वारा नववर्ष 2026 के जनवरी माह में अब तक कुल 03 मुकदमें दर्ज किये जा चुके हैं।

दि०- 01.01.2026 की कार्रवाई-

दिनांक-01.01.26 को एक कांड पद का भ्रष्ट दुरूपयोग से संबंधित दर्ज किया गया है, जिसमें बिहटा अंचल में मेघा औद्योगिक पार्क निर्माण (भूमि बैंक हेतु सरकार अधिग्रहित जमीन में किसानों के मुआवजा भुगतान में 55 लाख रू० के फर्जीवाड़ा पाये जाने पर तत्कालीन पटना जिला के भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्वकर्मी एवं 01 गैर लोकसेवक सहित 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

दि०- 02.01.2026 की कार्रवाई-

दिनांक-02.01.26 को दो ट्रैप कांड दर्ज किये गये। अग्रतर कार्रवाई के दौरान दिनांक 02.01.26 को ही अकबरपुर थाना नवादा के पु०अ०नि० प्रमोद कुमार को 25,000/-रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

दि०- 03.01.2026 की कार्रवाई-

दिनांक-03.01.26 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सुबह 05.00 प्रस्थान किया और श्री सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, मुजफ्फरपुर को 19,000/-रू० रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी ने आरोप लगाया है कि तकनीकी प्रबंधक के पद पर संविदा के आधार पर पुनर्योगदान कराने इन्हें मजबूर एवं पेरशान किया गया तथा धमकी देकर 1,50,000/-रू० एवं 31,000/-रू० करके कुल 1,81,000/-रू० रिश्वत लिया जा चुका है। योगदान देने के तुरंत बाद फिर से रिश्वत की मांग की जा रही है। गिरफ्तारी के पश्चात इनके पटना स्थित तीन मंजिला भवन ए/61-रानीकुज, आनन्द विहार कॉलोनी, अम्बेदकर पथ, थाना-रूपसपुर की तलाशी के क्रम में 11,00,000/-रू० नगद से अधिक की राशि, 250 ग्राम से अधिक सोने एवं चांदी के जेवरात एवं निवेश के कई कागजात अब तक बरामद किये गये हैं। इस क्रम में इनके मुजफ्फरपुर स्थित किराये के आवास मिठनपुरा चर्च रोड गली नं0- 79, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय मुशहरी एवं संयुक्त निदेशक (मत्स्य) तिरहुत प्रमण्डल का कार्यालय मिठनपुरा की भी तलाशी की कार्रवाई जारी है।

इस कड़ाके की ठंडी के मौसम एवं अवकाश के दिन में अपने लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने वाले उपरोक्त कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के शामिल कुल- 45 (पैंतालिस) सभी स्तर के पदाधिकारी/कर्मी गार्ड चालक की टीम एवं निगरानी थाना, पटना में उपस्थित सभी स्तर के कुल- 08 (आठ) पदाधिकारी/ कर्मियों यानि कुल 53 (तिरेपन) पदाधिकारी/ कर्मियों को इनके सराहनीय कार्य के लिए महानिदेशक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना द्वारा तीन-तीन हजार रूपया की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

निगरानी अन्वेषण पदाधिकारियों का मनोबल ऊंचा है एवं लगातार कठिन परिश्रम करके आम जनता के सहयोग से भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

अपील: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है।

ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें।

लैंडलाइन नंबर

(1) 0612-2215033

(2) 0612-2215030

(3) 0612-2215032

(4) 0612-2215036

(5) 0612-2215037

(6) 0612-2999752

हेल्पलाइन नम्बरः 0612-2215344

मोबाइल नम्बरः 7765953261

व्हाट्सएप: 9473494167

#Vigilance #CrimeNews #वरिष्ठपत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं

 
close