निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की नव वर्ष में धमाकेदार कार्रवाई शुरू, अबतक तीन मामले दर्ज चाहे गर्मी, बरसात और सर्दी हो भारी, भ्रष्टाचार के विरुद्ध ...
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की नव वर्ष में धमाकेदार कार्रवाई शुरू, अबतक तीन मामले दर्ज
चाहे गर्मी, बरसात और सर्दी हो भारी,
भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई रहेगा जारी।
रिपोर्ट: रंजीत डे।
पटना: आज भीषण सर्दी में जहां पूरा बिहार घरों में ठिठुर कर रजाई में बैठा है और सड़कों से भीड़ गायब है, वैसे में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पदाधिकारियों/कर्मियों की टीम के द्वारा भ्रष्ट पदाधिकारी कर्मी के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। कई बार आधी रात, अहले सुबह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम निकलकर लगातार कार्रवाई कर रही है।
दि०- 01.01.2026 की कार्रवाई-
दि०- 02.01.2026 की कार्रवाई-
दि०- 03.01.2026 की कार्रवाई-
इस कड़ाके की ठंडी के मौसम एवं अवकाश के दिन में अपने लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने वाले उपरोक्त कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के शामिल कुल- 45 (पैंतालिस) सभी स्तर के पदाधिकारी/कर्मी गार्ड चालक की टीम एवं निगरानी थाना, पटना में उपस्थित सभी स्तर के कुल- 08 (आठ) पदाधिकारी/ कर्मियों यानि कुल 53 (तिरेपन) पदाधिकारी/ कर्मियों को इनके सराहनीय कार्य के लिए महानिदेशक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना द्वारा तीन-तीन हजार रूपया की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
निगरानी अन्वेषण पदाधिकारियों का मनोबल ऊंचा है एवं लगातार कठिन परिश्रम करके आम जनता के सहयोग से भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
अपील: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है।
ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें।
लैंडलाइन नंबर
(1) 0612-2215033
(2) 0612-2215030
(3) 0612-2215032
(4) 0612-2215036
(5) 0612-2215037
(6) 0612-2999752
हेल्पलाइन नम्बरः 0612-2215344
मोबाइल नम्बरः 7765953261
व्हाट्सएप: 9473494167
#Vigilance #CrimeNews #वरिष्ठपत्रकार








कोई टिप्पणी नहीं