Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

समस्तीपुर जिले के विद्यालयों में इको क्लब की समस्या

समस्तीपुर जिले के विद्यालयों में इको क्लब की समस्या समाधान और हरित वातावरण निर्माण हेतु कार्यशाला आयोजित रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद। समस्तीपुर: ...

समस्तीपुर जिले के विद्यालयों में इको क्लब की समस्या

समाधान और हरित वातावरण निर्माण हेतु कार्यशाला आयोजित

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के मार्गदर्शन में जिले के चयनित विद्यालयों में इको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन के द्वारा संचालित हरितशाला कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय स्तर पर पर्यावरणीय शिक्षा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु स्थानीय दूधपूरा स्थित कार्यालय में प्रोग्राम लीड अमिताभ नाथ के नेतृत्व में कार्यशाला आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर बुनियादी विद्यालय जर्नादनपुर, मध्य विद्यालय बेला पचरुखी, माली नगर, कलौजर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ, ताजपुर रतनपुर, मदनपुर नवीन के प्रधानाध्यापक, इको क्लब के समन्वयक और कार्यशाला के फैसिलेटर मास्टर ट्रेनर क्षितिज आनंद के बीच दो तरफा संप्रेषण के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान कर विद्यालय में इको क्लब और हरित नवाचार अपनाने संबंधी बदलाव प्रयोजना के लिए ग्रुप वर्क करवाया गया। कार्यशाला में क्षितिज आनंद ने विद्यालय के इको क्लब का प्रोजेक्ट डिजाइनिंग,चुनौतियां,समस्या समाधान, प्राप्त फलाफल आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की एवं ग्रुप वर्क के माध्यम से विचारों का दस्तावेजीकरण करवाया। 

मौके पर संस्था के निदेशक पंकज सिंह, कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार, अरुण राणा, मो. अशरफ, निधि कुमारी, चंदा कुमारी, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, सौरव कुमार, तारकेश्वर कुमार, धीरेंद्र कुमार धीरज, मयंक कुमारी, प्रतिभा रानी, सिकंदर महतो और विद्यालयों की इको क्लब समन्वयकों आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close