Page Nav

HIDE

Breaking News

latest


आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

बागमती एक्सप्रेस से फर्जी टिकट चेकर गिरफ्तार, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली

बागमती एक्सप्रेस से फर्जी टिकट चेकर गिरफ्तार, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद। समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेलवे मंडल के ...

बागमती एक्सप्रेस से फर्जी टिकट चेकर गिरफ्तार, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।

समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेलवे मंडल के समस्तीपुर- बरौनी रेलखंड पर मैसूर से दरभंगा जा रही 12578 अप बागमती एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार देर शाम एक फर्जी टिकट चेकर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार फर्जी टिकट चेकर की पहचान बेगूसराय जिले के तेघड़ा नगर क्षेत्र के वार्ड एक मोहल्ला निवासी स्व० राम सोगार्थ सिंह का 43 वर्षीय पुत्र धर्मवीर भारद्वाज उर्फ चुलबुल के रूप में किया गया है। इस मामले में जीआरपी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

इस सम्बंध में जीआरपी के थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीरबल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसूर से दरभंगा जा रही 12578 बागमती एक्सप्रेस ट्रेन में उजियारपुर स्टेशन के पास यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन में चल रहे चीफ टीटीआई टुनटुन चौधरी को टिकट जांच के दौरान यात्रियों ने सूचना दी कि आपसे पहले एक दूसरा टीटीई टिकट जांच कर गए हैं। आप लोग कितनी बार टिकट जांच करते हैं। यात्रियों ने यह भी बताया कि जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं था फर्जी टीटीई टिकट बनाने के बदले उससे पैसा ले रहा था।

शिकायत मिलने के बाद कुछ यात्रियों के साथ चीफ टिकट निरीक्षक ने ट्रेन की बोगियों की तलाश शुरू की, तो ट्रेन के जनरल कोच में टिकट जांच करते हुए धर्मवीर पकड़ा गया। ‌जब ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंची तो टुनटुन चौधरी द्वारा मामले की जानकारी रेलवे के कंट्रोल को दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। ‌इस मामले में टिकट निरीक्षक टुनटुन चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान फर्जी टीटीई अपने को एक निजी विद्यालय का शिक्षक बताया, उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार भी किया है कि वह महीने में दो-तीन बार ट्रेनों में सफर कर ऐसा काम किया करता था। क्योंकि निजी विद्यालय में बहुत कम राशि मिलता था जिससे परिवार चलाने में काफी दिक्कत होती थी। इस लिए वह इस धंधा में कुछ दिनों से लगा हुआ था। रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, फर्जी टीटीई को सोमवार को रेल न्यायिक दंडाधिकारी के यहां पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

 
close