सूबे के बस अड्डों में शुरू की जायेगी ‘जीविका दीदी की रसोई’ अब यात्रियों, चालकों और कर्मियों को मिलेगा साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन रिपोर्ट: रंज...
सूबे के बस अड्डों में शुरू की जायेगी ‘जीविका दीदी की रसोई’
अब यात्रियों, चालकों और कर्मियों को मिलेगा साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन
रिपोर्ट: रंजीत डे।
पटना: परिवहन मंत्रालय ने सूबे के 19 प्रमुख बस डिपो में ‘जीविका दीदी की रसोई’ की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य यात्रियों, बस चालकों और कर्मियों को साफ-सुथरा, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने हाल ही में बस डिपो का निरीक्षण किया और वहां खाने-पीने की खराब व्यवस्था देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लंबी यात्रा के दौरान भोजन की उचित सुविधा न होने से यात्रियों और चालकों को परेशानी होती है। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि डिपो में जल्द ‘जीविका दीदी की रसोई’ खोली जाए।
अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में यह सुविधा बांकीपुर, आरा, बिहारशरीफ, फुलवारीशरीफ, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, छपरा, सीवान, दरभंगा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, पूर्णिया और सहरसा के बस डिपो में लागू की जाएगी। बाद में इसे और अन्य डिपो तक बढ़ाया जाएगा।
आपको बता दें कि ‘दीदी की रसोई’ पहले से ही अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों और अन्य स्थानों पर सफलतापूर्वक चल रही है, जहां कम कीमत में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। अब यह सुविधा बस डिपो तक भी पहुंचेगी। इस पहल से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बस चालकों का कल्याण होगा और महिलाओं के स्वरोजगार व स्वावलंबन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।



कोई टिप्पणी नहीं