डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दोस्तों ने ही दिया घटना को अंजाम दोस्तों के बीच विवाद में बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम...
डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दोस्तों ने ही दिया घटना को अंजाम
दोस्तों के बीच विवाद में बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: मो. इरशाद आलम।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव से 1 जनवरी 2026 की रात से लापता मन्ना महतो और बादल मंडल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
बीते 3 जनवरी को मन्ना महतो का शव गेहूं के खेत से बरामद किया गया था। वहीं रविवार को पुलिस ने दूसरे युवक बादल मंडल का शव मिल्कीचक गांव में एक बगीचे में खोदे गए गड्ढे से बरामद किया। पुलिस के अनुसार, बादल के हाथ-पैर बांधकर उसे गड्ढे में डाला गया और ऊपर से मिट्टी डालकर छिपाने की कोशिश की गई थी।
दोनों युवकों की हत्या बेहद बेरहमी से किए जाने की बात सामने आई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी दोस्तों के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। इस दोहरे हत्याकांड में आठ दोस्तों पर आरोप है।
पुलिस ने अनिल कुमार के पुत्र छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर ही बादल मंडल का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी की रात सभी दोस्त साथ में पार्टी कर रहे थे। रात करीब 9 बजे किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोप है कि सभी ने मिलकर दोनों युवकों की बारी-बारी से हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ और गिरफ्तारियों के बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठेगा। दो युवकों की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं