लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस सरकार आई तो आपकी संपत्ति पर 55 प्रतिशत विरासत टैक्स लगेगा : चिराग पासवान रिपोर्ट: टी. वी. कुमार। ▪️एनडीए प्रत्य...
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस सरकार आई तो आपकी संपत्ति पर 55 प्रतिशत विरासत टैक्स लगेगा : चिराग पासवान
▪️एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में कुशेश्वर स्थान में चिराग पासवान जी वारिस नगर में सम्राट चौधरी जी‚ कल्याणपुर में उमेश कुशवाहा जी और ताजपुर में मंत्री श्रवण कुमार जी ने रोड-शो कर जनता से हेलिकॉप्टर निशान पर वोट देने की अपील की।
▪️चिराग पासवान बोले कांग्रेस सरकार आई तो संपत्ति पर 55 प्रतिशत विरासत टैक्स लगेगा। गरीबों को मिलने वाला अनाज और किसानों को मिलने वाले पैसे बंद हो जाएगा।
समस्तीपुर: लोजपा (रा०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री चिराग पासवान जी ने शनिवार को कुशेश्वर स्थान में एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी के पक्ष में भव्य रोड-शो कर हेलिकॉप्टर निशान पर वोट करने की अपील की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो आपके जमीन जायदाद गहने जेवर पर 55 प्रतिशत विरासत टैक्स लगेगा। गरीबों को हर महीने मिलने वाला 5 किलो अनाज और किसानों को सालाना मिलने वाला 6 हजार रूपये सबसे पहले बंद कर दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हजारी परिवार को समस्तीपुर की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। मेरे पिता जी के देहांत के बाद मेरे ही अपनों ने मुझे निचे गिराने, मेरी मां और उनकी पत्नी को बेइज्जत किया और मेरे परिवार को तोड़ने का काम किया। आज मैं अपनी छोटी बहन शाम्भवी के लिए वोट मांगने आया हूँ। समस्तीपुर की जनता का मिल रहा आपार समर्थन और रोड-शो के दौरान उमड़ रहा जनसैलाब बताता हैं कि यहां की जनता प्रधानमंत्री की बेटी शाम्भवी को अपना सांसद चुनने जा रही हैं। शाम्भवी से ही समस्तीपुर का विकास संभव हैं। रोड-शो के दौरान चिराग पासवान जी और एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी जी ने सड़क किनारे खड़े लोगों से हाथ जोड़ कर आशीर्वाद लिए और हेलिकॉप्टर निशान पर अधिक से अधिक वोट करने का आग्रह किया। एनडीए कार्यक्रताओ द्वारा जेसीबी से फूलों की बारिश की गई। इस दौरान चौक-चौराहों पर जनसैलाब देखने को मिला। जनता जनार्दन में विकसित भारत और विकसित समस्तीपुर की गारंटी को लेकर विश्वास हैं। नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों में उत्साह और उमंग हैं।
वही दूसरी तरफ वारिस नगर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी‚ कल्याणपुर में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी‚ ताजपुर में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुशवाहा जी‚ समस्तीपुर शहर में मंत्री अशोक चौधरी जी‚ एमएलसी तरूण चौधरी जी‚ हायाघाट में विधायक ललन पासवान जी ने रोड-शो कर जनता जनार्दन से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हेलिकॉप्टर निशान पर वोट कर समस्तीपुर से देश की सबसे कम उम्र की सांसद बनाने की अपील की और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देने का अनुरोध किया। रोड-शो में एनडीए के घटक दलों के नेताओं समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं