लोकसभा चुनाव 2024: जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने आलोक मेहता के पक्ष में मांगा वोट रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर: राजद जिला उपाध्यक्ष ललन ...
लोकसभा चुनाव 2024: जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने आलोक मेहता के पक्ष में मांगा वोट
रिपोर्ट: एस. भारती।
समस्तीपुर: राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने उजियारपुर लोकसभा अन्तर्गत मोरवा विधानसभा में सोंगर पंचायत के चंदौली हाट पर महागठबंधन प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के पक्ष में लोगों से वोट मांगा। ललन यादव ने उजियारपुर लोकसभा से आलोक कुमार मेहता को अपार मतों से वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान करते हुए लोगों से कहा कि लोकतंत्र, आरक्षण, संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के समर्थित राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को जाति धर्म से उपर उठकर ईवीएम मशीन के क्रमांक संख्या एक पर लालटेन छाप का बटन दबाकर भारी बहुमत से जीताकर दिल्ली संसद भवन भेजें।
मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव, जिला राजद नेता भिखारी लाल सिंह, सत्यबिन्द पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं