स्वास्थ्य/उपचार: भिण्डवार क्लिनिक में दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जारी रिपोर्ट: एस. भारती। समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र...
स्वास्थ्य/उपचार: भिण्डवार क्लिनिक में दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जारी
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हसनपुर बाजार स्थित डॉ. भिन्दवार क्लिनिक में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आरम्भ किया गया। जो शनिवार से रविवार तक चलेगा। शनिवार को डॉ रोहित राज हड्डी, जोड़, नस एवं स्पाईन विशेषज्ञ द्वारा हसनपुर के भिण्डवार क्लिनिक में दर्जनों मरीज का निःशुल्क इलाज किया गया तो वहीं नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। मौके पर देवी प्रसाद अग्रवाल, आलोक मुरथालिया समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं